Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-खेलों से बच्चों में अनुशासन व देश प्रेम की भावना का होता है संचारः सीबीईओ चौबीसा।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। 66 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा का समापन समारोह पूर्वक लिंकोड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा ने कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन व देश प्रेम की भावना का संचार होता है। मुख्य अतिथि चौबीसा ने कहा कि जो बच्चे प्रथम आए हैं, उनको अंतरराष्ट्रीय मापदंड पर तैयारी करनी चाहिए। जिससे वे अपने देश की टीम से भाग ले सकें। समारोह की अध्यक्षता रत्तीचंद जी का खेड़ा के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने की। 21 से 24 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में चारों दिन समस्त खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था लिंकोड़ा निवासी व विशिष्ट अतिथि भामाशाह रामेश्वर लाल डांगी की ओर से की गई। प्रधानाध्यापक रामेश्वर लाल सालवी ने सभी अतिथियों का साफा व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भेरू लाल डांगी, समाजसेवी जगदीश लाल डांगी, सोहन लाल डांगी, मोहन लाल रावत, जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्षी, प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र सुथार, देवकन्या रेगर, सहायक मुख्य निर्णायक सांवरमल व विद्यालय स्टॉफ साथी छोगालाल लोहार, गायत्री मेनारिया, ममता भारद्वाज, सीमा शर्मा व पूजा शर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी को ग्रामीण मौजूद थे। मुख्य निर्णायक सोमेश त्यागी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले से 600 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र मालू ने किया। कुश्ती कोच रतन लाल गुर्जर का इस अवसर पर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में चैंपियनशिप चित्तौड़गढ़ के बिरला शिक्षा केंद्र व छात्रा वर्ग में बड़ीसादड़ी के सेमलिया स्कूल को मिली। लेखन कार्य प्रभारी पूरणमल शर्मा उनकी पूरी टीम का सराहनीय सेवा के लिए धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक उदय सिंह रावत, धूलेश्वर डामोर, मुकेश कुमार मालू आदि उपस्थित थे। विजेता खिलाड़ियों को बड़ीसादड़ी के 89 – 99 स्पोर्ट्स के कमलेश धाकड़ की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक रामेश्वर लाल सालवी ने सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Don`t copy text!