Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-हुरा बा गौसेवा संस्थान में एक दिवसीय गौकृपा कथा का आयोजन।

 

 

वीरधरा न्यूज। बड़ी सादड़ी@ श्री हरिश जैन।

बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के समीपस्थ हुरा बा गौसेवा संस्थान में रविवार को एक दिवसीय गौकृपा कथा का आयोजन किया गया।
कथा में प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित ने व्यास पीठ से उपस्थित श्रोताओं को गौसेवा का महत्व बताते हुए कहा कि गौसेवा से आप अपना जीवन सुखमय बना सकते है। नंदिनी गौमाता की सेवा करके राजा दिलीप ने वंश वृद्धि की। गौमाता सुखों का खजाना और चलता फिरता तीर्थ है।
यदि आप शुद्ध मन से गौसेवा में लगे रहें तो परमात्मा की आपके ऊपर असीम कृपा बरसेगी। आप स्वयं विश्वास नहीं कर पाएंगे कि यह क्या चमत्कार हो रहा है। आप ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहने लगेंगे कि हे ईश्वर मैंने तो इतना कोई धर्म पुण्य किया ही नहीं है,फिर भी आप कृपा बरसाए जा रहे हो।
लेकिन वर्तमान समय में गौवंश की दुर्दशा को हम सब देख रहे है और इसी दुर्दशा की वजह से गौवंश को असहाय अवस्था में छोड़ देने वाले परिवार इसका दंश झेल रहे है।किसी को बीमारियों ने घेर रखा है कोई वंश आगे बढाने हेतु बहु की तलाश में है।लेकिन बहु नहीं मिल रही है।कोई आर्थिक समस्याओं से ग्रस्त है। इन सभी परिस्थितियों के लिए स्वयं के कर्म ही जिम्मेदार है।हमें सुखी जीवन हेतु नित्य भलाई कार्य, धरती माता को प्रणाम, सूर्य को जल अर्ध्य देना,प्रभु स्मरण करना,तुलसी की पूजा करना आदि कार्य बताए गए।
कथा प्रारंभ से पूर्व गौशाला परिवार की ओर से कथा वाचक संत राकेश पुरोहित का गौसेवा संस्थान के अध्यक्ष दयाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नारायण जणवा, लक्ष्मीनारायण रेगर,किशन रेगर, कमलेश टाँक, गंगादेवी, ओमप्रकाश जणवा आदि ने माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
कथा कार्यक्रम में झोली फैलाकर सहयोग मांगने पर 22800/- रुपये नकद सहित एक चांदी की अंगूठी भेंट में प्राप्त हुई।लगभग 22 सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों व पेंशनर्स ने प्रति माह वेतन से 1100 रु गौसेवा में दान का संकल्प, लगभग 250 श्रद्धालुओं ने एकादशी व्रत एवं लक्ष्मीनारायण रेगर ने आजीवन गौवृति का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में चेनपुरिया, नलवाई,करजू,बम्बोरा, साटोला, मानपुरा, जलोदा, बम्बोरी,बड़ीसादड़ी, आलाखेड़ी, महुडिया, बोहेड़ा, निकुंभ,पिंड आदि अनेक गाँवो के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कथा कार्यक्रम में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में सहयोग हेतु राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ महेंद्र सिंह मेहता, श्रेष्ठ गौसेवा हेतु गोपालक हुरा बा, प्रकाश धाकड़ द्वारा 11111 नकद दान देने पर व गौसेवा में प्रतिमाह 1100 दान का संकल्प लेने वाले प्रिंसिपल भूपेंद्र भंडारी,भू अभिलेख निरीक्षक देवी लाल धाकड़,राकेश गर्ग, शिक्षक ओमप्रकाश जणवा, अर्जुन प्रजापत, पुरण दास वैष्णव, दिनेश मीणा, गोपाल सुथार,कैलाश रावत, सेनि तहसीलदार बसंत सिंह मीणा, मगनीराम शर्मा, गणराज सिंह सोनीगरा सहित सभी दानदाताओं का व्यास पीठ से उपरना पहनाकर अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में पशु पालन विभाग प्रतापगढ़ के सयुंक्त निदेशक डॉ सुभाष जांगिड़, पशु चिकित्सक गंगाधर मुंडे, उषा निनोमा भामाशाह,मिट्ठु लाल जणवा महुडिया, राम सिंह राठौड़, पंकज व्यास, रमेश सेन, दिलीप दक सहित अनेक गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Don`t copy text!