वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार। नरेगा यूनियन ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर को पंचायत समिति में ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया। नरेगा यूनियन अध्यक्ष रतन लाल जाट जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षो से नरेगा मेट व कारीगरों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है।साथ एम एम एस हाजरी ऐप्स से समय पर हाजरी नही भर पा रहे है।नरेगा कार्य में एम एम एस ऐप्स से हाजरी भरने से मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है। इस ऐप्स पर बार बार नेटवर्क की समस्या आ रही है। जिससे पखवाड़े में दो-तीन दिन की हाजरी अपलोड नहीं हो पा रही है, कार्यस्थल पर लेबर आती है और उन्हें मजबूरी में फिर घर भेजना पड़ रहा है। जिससे ऐप्स पर हाजरी भरना परेशानी का सबक बना हुआ। जिससे विगत 2 वर्षों से मेट व मजदूरों का भुगतान नहीं हो पा रहा। ऐसे में इस एप्स को बंद करके मजदूरों को राहत प्रदान की जाए।
इस अवसर पर नरेगा यूनियन कोषाध्यक्ष रतनलाल प्रजापत, मोहन लाल शर्मा, राहुल शर्मा,श्याम लाल नायक, बाल किशन,जमाना लाल सरेकू, शांतिलाल, उपस्थित थे।