Invalid slider ID or alias.

गंगरार-अवैध जल दोहन पर प्रशासन कि 10 अवैध ट्यूबवलों पर कार्यवाही।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। हिंदुस्तान जिंक अवैध अवैध रूप से पानी सप्लाई को लेकर प्रशासन सतर्क 10 अवैध ट्यूबवलों पर कार्यवाही।
राजस्थान सरकार की दिशा निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान जिंक पुठोली में अवैध रूप से पानी की सप्लाई के संबंध में प्रशासन को आए दिन सूचना मिल रही थी जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया एवं बुधवार को उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, तहसीलदार एवं सहायक अभियंता विद्युत विभाग सहित प्रशासन टीम मौके पर पहुंची। पुठोली एवं मूंगा का खेड़ा में करीब 10 अवैध ट्यूबवलों से भूमि से पेयजल निकाल उसे उद्योग धंधों में सप्लाई किया जा रहा था। जिन्हें मौके पर सभी अवैध ट्यूबवलों को हटाकर अवैध ट्यूबेवल मोटर एवं सामग्री को विद्युत विभाग को नियमानुसार कार्यवाही हेतु सुपर्द किया गया। साथ में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अवैध ट्यूबेवल से पानी सप्लाई करने वाले खातेदारों को पाबंद किया कि वह भविष्य में इस प्रकार की पुर्नवृत्ति ना करें। ट्यूबेवल से पानी सप्लाई करने वाले खातेदारों के विरुद्ध धारा 177 के तहत बिलानाम भूमि दर्ज करने की नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
वहीं दूसरी और इन ददिनों भीषण गर्मी का दौर प्रारंभ हो चुका है, एवं भूजल का स्तर भी काफी नीचे जा पहुंचा है। जहां एक और आम लोगों को पीने का पानी भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रभावशाली व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ को लेकर एवं कुछ लाभ को महत्व देते हुए भूमि से पेयजल ट्यूबेवल के द्वारा निकाल कर पानी का बड़े स्तर पर व्यापार करना गंभीर चिंता का विषय है। अगर देखा जाए तो क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर यह धंधा फल फूल रहा है। जमीन सरकारी, बिजली सरकारी पर पानी पर अधिकार प्रभावशाली लोगों का ना कोई कहने वाला ना कोई सुनने वाला। ऐसे में प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में बड़े स्तर पर अभियान चला कर ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करनी होगी। अन्यथा वह दिन दूर नहीं लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।

Don`t copy text!