Invalid slider ID or alias.

गंगरार-रन फॉर वोटिंग रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरुक।

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।


गंगरार। प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चितौडगढ के निर्देशानुसार गंगरार ब्लॉक में सप्तरंगी सप्ताह के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी स्वीप एवं विकास अधिकारी देबीलाल लाल बलाई ने सतरंगी सप्ताह अंतर्गत पंचायतीराज द्वारा पंचायत समिति मुख्यालय से रन फॉर वोटिंग कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपखण्ड मुख्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ समस्त विभागों के राजकीय कार्मिक, हाथों में बैनर, तख्तियां के साथ नारे लगाते हुए…सारे काम छोड़ दो..सबसे पहले वोट दो.. की अपील करते हुए रैली का आयोजन गंगरार बस स्टेंड तक किया। गंगरार बस स्टेण्ड चौराहा पर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु सभी को शपथ दिलाई।

रैली में वरिष्ठ पशु चिकत्साधिकारी सुनील ढोले, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी दिनदयाल उपाध्याय, पवन कुमार कनिष्ठ अभियन्ता पीएचईडी, सहायक विकास अधिकारी गोपालदास वैष्णव, हसंराज मीणा, रामचन्द्र मीणा, लाड कुमारी शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी गंगरार मंजू मंडेला महिला पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सुन्दर काखानी, पीएम श्री प्रधानाचार्य गंगरार एवं धर्मेन्द्र सिंह चौहान ग्राम विकास अधिकारी व समस्त विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी के साथ समस्त ग्राम विकास अधिकारी समस्त कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, शिक्षा विभाग, महिला एव बाल विकास विभाग,कृषि विभाग,के साथ ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को भूरा लाल शर्मा द्वारा संम्बोधित किया गया।

Don`t copy text!