Invalid slider ID or alias.

गंगरार-एम टू से छात्रा का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार।यदि मेहनत पक्के उद्देश्य एवं पूरी ईमानदारी से की जाए तो वह सफल अवश्य होती है। ऐसा ही कुछ एम टू ने एक बार फिर साबित कर दिखाया है।
इस वर्ष चितौड़गढ़ जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कक्षा 9 के लिये सिर्फ एक सीट थी।
इतनी अधिक प्रतिस्पर्दा के होने के बाद भी इस एक मात्र सीट पर एम टू की पूजा माली पुत्री नारायण माली का चयन हुआ है। पूजा के पिता नारायण माली मज़दूरी करते हैं। पूजा के सिलेक्शन से गंगरार कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। एम टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने बताया कि जब हजार के लगभग बच्चे परीक्षा देने आए तो एक सीट के लिये कॉम्पिटिशन मुश्किल हो जाता है। लेकिन हमें विश्वास था कि हम यह कर सकते हैं।
हम बता दे कि एम टू प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं। विगत वर्षो में अभी तक सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय में 200 से अधिक बच्चो का चयन हो चुका है।

Don`t copy text!