Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-बाल संस्कार शिविर में विद्यार्थियों को बताया योग का महत्व।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा।

बड़ीसादड़ी। उपखंड के महुडा ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालावड में गुरुवार को बाल संस्कार योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य शम्भु लाल मेनारिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।योगाचार्य मेनारिया ने इस योग शिविर में बच्चों को बेहतर चरित्र निर्माण समेत योग के महत्व को बताया गया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को खेल-खेल में स्वास्थ्य व संस्कार से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। उनका शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास कर ही एक अच्छा नागरिक बनाया जा सकता है।यह नियमित योगाभ्यास से ही संभव है।
प्रधानाध्यापक चेनराम मीणा ने बताया कि योगाचार्य मेनारिया ने योग शिविर में विद्यार्थियों को प्राणायाम और आसनों का अभ्यास करवाया और विद्यार्थियों को नियमित योग करने व फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी। शिक्षक कुलदीप सिंह शक्तावत ने कहा की योग से शारीरिक शक्तिया विकसित होती है, जिससे शरीर हष्ट पुष्ट बनता है। उससे अंग प्रत्यंग की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है, तथा शरीर स्वस्थ व निरोग बनता है। शिविर समापन में योगाचार्य मेनारिया का आभार जताया। इस दौरान योग शिविर में महुडा के शिवशंकर मेनारिया ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष गर्ग व कई विद्यार्थी मौजूद रहे।

Don`t copy text!