Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी- जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय संगोष्ठी शुक्रवार से स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मे बैठक हुई।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।

बड़ीसादड़ी। माध्यमिक शिक्षा के शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी शुक्रवार से नगर के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रारंभ हो रही है। संगोष्ठी आयोजन समिति के मदनलाल वेद ने बताया कि उद्घाटन सत्र 10 बजे प्रारंभ होगा। बड़ीसादड़ी शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद राज्य सरकार द्वारा हाल ही में सम्मिलित किए गए नए खेलों पर खेल विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से वार्ताएं दी जाएगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा ने इस दो दिवसीय संगोष्ठी की तैयारियों संबंधी एक दिन पूर्व गुरुवार को बैठक ली।
सीबीईओ चौबीसा ने ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों को जिले से आने वाले सभी शारीरिक शिक्षकों के लिए अच्छी व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिए। संगोष्ठी प्रभारी एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य आदर्श पालीवाल ने कहा कि जिले की होने वाली शारीरिक शिक्षकों की संगोष्ठी में व्यवस्था के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी। इस मौके पर स्थानीय शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा का स्वागत किया गया। शारीरिक शिक्षक संघ के अजय पाल सिंह चुंडावत ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम दिन वॉलीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बास्केटबॉल, जूडो, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, तैराकी व एथलेटिक्स पर खेल विशेषज्ञों द्वारा वार्ताएं दी जायेगी। इसी तरह 22 को ताइक्वाडो, योगा, बॉक्सिंग, शतरंज, राइफल शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, ड्राज की जानकारी, राष्ट्रीय ध्वज पर चर्चा, शारीरिक शिक्षक अभिलेख संधारण, प्रार्थना सभा का प्रभावी संचालन एवं आत्मरक्षा व स्वास्थ्य परीक्षण एवं विद्यालय योजना पर विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षकों की वार्ताएं होगी। जिले भर के सभी शारीरिक शिक्षकों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा के स्थानीय ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों द्वारा की गई है। इस संगोष्ठी में करीब 350 शारीरिक शिक्षक शिक्षिकाएं भाग लेंगे।
इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद्र मालू, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा शिक्षक रतनलाल डांगी, बद्री लाल गुर्जर, नटवर लाल शर्मा, गफ्फार खां पठान, मुकेश कुमार मालू, भगवती लाल सुथार, दिनेश चंद्र जणवा, उदय सिंह रावत, सुरेश मेहता, जसवंत शर्मा, भगवान सिंह राठौड़, मांगू गिरी गोस्वामी, नटवरलाल शर्मा, भगवत सिंह मीणा, शंकर सिंह मीणा, नानालाल शर्मा, सुरेश आचार्य, दिलीप प्रजापत, बगदीराम मेघवाल, इम्तियाज हुसैन, धूलेश्वर डामोर, शारीरिक शिक्षिका सुनीता शेखावत, अल्का जैन आदि मौजूद थे।

Don`t copy text!