वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@डेस्क।
डूंगला उपखंड के चिकारड़ा स्थित महावीर गोपाल गौशाला में मोक्षदा एकादशी तथा तुलसी दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा गौ माता को खल कपासिया हरा चारा रचका खिलाया गया।
गौशाला के दिनेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि मोक्षदा एकादशी के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा खल कपस्या गुड खिलाया गया वही अन्य संगठन द्वारा भी इस मौके पर गौ सेवा की गई। महिला मंडल द्वारा भी इस मौके पर गौशाला में आकर गौ सेवा करते हुए गुड खल खिलाया गया मोक्षदा एकादशी गीता जयंती मौन एकादशी तुलसी दिवस के साथ क्रिसमस मनाया गया इस मौके पर पंडित उदय लाल द्वारा बताया गया कि मोक्षदा एकादशी वर्ष भर में एक बार आती है इस मौके पर जितना भी दान पुण्य किया जाता है वह वर्ष पर्यंत एकादशी व्रत के बराबर माना गया है इस दिन गाय को हरा चारा खल कपासिया गुड खिलाने के साथ ही भूखे को भोजन कराना निर्वस्त्र को वस्त्र दान देना ही पुण्य माना गया है वहीं कई ग्रामीण जिस दिन इस अवसर पर तुलसी दिवस मनाते हुए तुलसी की पूजा अर्चना की वही गीता जयंती के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना करते हुए पाठ किए इस इस अवसर पर गौशालाओं में गौ सेवा की गई वही दान पुण्य किया गया
Invalid slider ID or alias.