Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-मुंबई में पीर सय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की सरपरस्ती में एसएसएफ गोल्डन फिफ्टी नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।बालोतरा@श्री अशरफ मारोठी।


मुंबई/बाड़मेर।बाड़मेर उपखंड सेड़वा के सरहदी गांव सुजा शरीफ़ स्थित मदरसा दारुल उलूम जामिया फैज – ए – सद्दिकिया के संरक्षक मुस्लिम धर्मगुरु सैय्यद पीर बापू गुलाम हुसैन शाह जीलानी नक्शबंदी ने मुंबई में आयोजित कांफ्रेंस में लिया हिस्सा कार्यक्रम के बारे में अला बचाया दल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एसएसएफ इंडिया के 50 वें संस्करण अवसर पर मुंबई के भिवंडी, देवनार ग्राउंड में तीन दिवसीय गोल्डन फिफ्टी नेशनल कांफ्रेंस के आयोजन अवसर पर देश विदेश की कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों, विद्वानों, धार्मिक नेताओं हजारों स्टूडेंट सहित अतिथियों ने लिया हिस्सा इस मुबारक मौके पर सैय्यद पीर बापू गुलाम हुसैन शाह जीलानी नक्शबंदी सुजा शरीफ़ की सरपरस्ती में कांफ्रेंस का शानदार आयोजन किया गया, पीर जीलानी ने अरबी भाषा में अपना खिताब फरमाया कार्यक्रम में डॉ. फारुक नईमी ने अपने खिताब में कहा कि सम्मेलन का मकसद केवल एक बैठक आयोजित करना ही नहीं है बल्कि इस अनमोल अवसर पर पाए गए धार्मिक,सामाजिक और कल्याणकारी वितरण के मुद्दों का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्र को सही रास्ते पर ले जाना हैं। उन्होंने कहा कि हमारा नारा भारत के संविधान की प्रस्तावना से हैं कि हम भारत के नागरिक हैं। हमारा लक्ष्य गंगा- जमना सभ्यता की अखंडता, राष्ट्रीय एकता, लोकतंत्र की रक्षा, और आपसी भाईचारे का संदेश देना हैं।
इस अवसर पर शैख अल सैय्यद अफीफुदीन अल जीलानी बगदाद, सैय्यद हबीब अदिल जुफरी मदीना मुनवरा, शैख अली अल हाशिमी यूएई, सैयद मेहदी मियां अजमेर,सैयद मोईन मियां अशरफी जिलानी (मुंबई) हजरत अल्लामा अहसन रजा खान कादरी (बरेली) सैयद खलील बुखारी (केरल) हजरत अल्लामा शाकिर अली नूरी (मुंबई) हजरत अल्लामा मुफ्ती बद्र आलम मिस्बाही (अशरफिया मुबारकपुर), अमीर हजरत मुफ्ती आजम हिंद, हजरत अल्हाज सईद नूरी (रेजा अकादमी) देश और विदेश के प्रमुख विद्वानों और प्रतिष्ठित अहले सुन्नत के विद्वान भी शामिल रहे।

Don`t copy text!