Invalid slider ID or alias.

कोरोना टीकाकरण के दौरान वरिष्ठों में दिखा भारी उत्साह।

वीरधरा न्यूज़@ आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। कोरोना वारियर्स के टीकाकरण के बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में वरिष्ठ नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
भारत व राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वैक्सिन (महामारी) 16 जनवरी 2021 को नेशनल प्रोग्राम शुरू किया गया, जिसके तहत आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ कोवीड 19 वेक्सिनेसन हुआ। दूसरे चरण में जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन के समाचार प्रकाशित होने के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक चिकित्सालय के कोरोना टीकाकरण केंद्र पहुंचे गये। इसके बाद कर्मचारियों ने कतार लगाकर वैक्सीनेशन किया। इस दौरान 45 से 60 वर्ष तक के बीमार व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन किया किया गया। शनिवार को 184 के टीकाकरण किया। सुबह 9 बजे से 5 बजे तक जिसमें 184 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इस मौके पर 30 मिनट तक सेंटर पर छोटी-बड़ी जांच के बाद कोई प्रतिकूल असर नहीं होने पर घर भेजा गया। इस मोके पर चिकित्सा अधिकारी आकोला केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश जाट, मेलनर्स राधेश्याम मेनारिया, पिंकी छीपा, रघुवीर सिंह, हरीश सोनी, प्रदीप खत्री, अरूण यादव, 108 एम्बुलेंस स्टाफ आशा – दुर्गा शर्मा, चंद्रिका तेली, गीता रेगर आदि उपस्थित थे। जिन लोगों ने पहला वैक्सीनेशन कराया है, अधिकांशत उनके 28 दिन पूरे होने दूसरी बार फिर नम्बर आया। इस संबंध में पूरा विभाग अलर्ट मोड पर है और वैक्सीनेशन के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।

Don`t copy text!