Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-आकोला में स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान शपथ दिलाई, विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। लोकसभा आम चुनाव 2024 मे अधिकाधिक स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के प्रति आम मतदाता को जागरूक करने के दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग आकोला द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया गया। जिला स्वीप प्रभारी के निर्देशन में महिला पर्यवेक्षक एवं प्रशासनिक अधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लॉक क्षेत्र के आकोला में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो पर बडी साईज में रंगोलिया बनाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया। रंगोलियों बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित ग्रामीण महिलाओं का बडे उत्साह से सहयोग रहा। आंगन बाड़ी केंद्र सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम के बाद आंगनबाड़ी कार्मिकों ने अनुशासित रूप से लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान, निष्पक्ष व ईमानदारी, बिना किसी लोभ लालच के मतदान कराने के लिए बैनर पोस्टर से प्रचार प्रसार किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्मिकों ने महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सेक्टर की सभी कार्यकर्ताओ सहित सरिता आचार्य, मंजू ट्रेलर, दमयंती पायक, सीता सरगरा, मधु पारिक, कमला, मीना, रेखा आदि महिलाओं ने भाग लिया।

Don`t copy text!