Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-कांग्रेस प्रत्याक्षी उदयलाल आंजना ने फूंका कार्यकर्ताओ में जोश, आंजना के एट्री से एकजुट हुए कांग्रेस कार्यकर्ता।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा एवं चुनावी तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।महंगाई एवं बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में विफल रही भाजपा सरकार, जीतने के लिए धरातलीय पकड़ और कार्यकर्ताओं के बीच गहरी पैठ चाहिए, दस साल से नदारद रहे सांसद कब आये है आपके यहां।

भुपालसागर आकोला क्षेत्र में जनदर्शन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

किसान नेता उदय लाल आंजना अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत भुपालसागर मंडल आकोला क्षेत्र में जनसंपर्क मे पहुंचे कार्यकर्ताओं द्वारा पलक पावडे बिछाकर स्वागत किया गया।

लोगों के बीच सहज भाव से मिले आंजना 1998 के सांसद कार्यकाल की याद दिलाई

अपने हंसी मजाक वाले अंदाज के लिए मशहूर आंजना कार्यकर्ताओं के साथ सहज भाव से मिले
अपने स्वागत में आए सभी ग्रामीणो से अंजना ने चुटकी लेते हुए पूछा आपके पहले वाले सांसद आपके बीच कब आए,
तो ग्रामीणों ने हंसते हुए कहा हम तो जानते ही नहीं हमारे सांसद कौन है।
जब सभी ग्रामीणों से राम-राम कर रहे थे तो आंजना ने हंसी मजाक करते हुए पूछा भैया आप राम-राम तो कर रहे हो लेकिन बीजेपी वाले से पूछके कर रहे हो, क्योंकि आजकल राम नाम का सर्टिफिकेट बीजेपी वाले बांट रहे हैं।
1998 के अपने सांसद कार्यकाल में आम आदमियों के साथ मिलनसार प्रवृति एवं अपने कार्यकाल के दौरान किसान नेता की छवि प्राप्त करने वाले आंजना को क्षेत्र में भरपूर समर्थन प्यार मिला। सब ने वादे और विश्वास के साथ आंजना को भरपूर सहयोग एवं प्रचंड जीत का आश्वासन दिया। इसी बीच आंजना ने कहा कि मुझे एक बार फिर से आपकी सेवा करने का मौका पार्टी ने दिया है मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं चित्तौड़ लोकसभा क्षेत्र में, मैं हमेशा किसानों, व्यापारियों एवं युवाओं के लिए तत्परता से खड़ा रहा हूं और आगे भी रहूंगा, यही विश्वास दिलाने में आपके बीच आया हूं मैं आपके पिछले सांसद की तरह नहीं की वोट लेकर आपको शक्ल तक नहीं दिखाऊं मैं हमेशा आपके बीच रहा हूं आपका बेटा और भाई बनकर हमेशा आपका साथ निभाऊंगा। सुना है आजकल हिंदू और किसान होने का सर्टिफिकेट अन्य पार्टी बांट रही है लेकिन मैं अपना सर्टिफिकेट आप लोगों से लेने आया हूं तो आपको अपने वोट के साथ मुझे सर्टिफिकेट देना है कि मैं हिंदू भी हूं और किसान भी हूं
इस देश में गलत प्रथा का चलन हो गया है की एक राजनीतिक पार्टी लोगों के कैरेक्टर डिसाइड कर रही है तो आपके अपने भाई और अपने बेटे को वोट देकर इस पार्टी को जवाब देना है की आम आदमी को अन्य के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं कि वह किसान है या हिंदू। जगह-जगह उमड़े जन सैलाब को देखकर आंजना ने कहा आपका यही जोश और आपका साथ मेरा विश्वास है और मैं आपकी आशाओं पर खरा उतरने का हमेशा प्रयत्न करता रहूंगा।
इसके साथ ही उदय लाल अंजना ने कहा कि मैंने पहले अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धति की आवाज उठाई तो तुरंत टोल फ्री नंबर जारी हो गए, मेरे आवाज उठाने पर 10 साल बाद यह हो रहा है 10 साल तक क्या नींद में सोते रहे। आज मैं आप लोगों के बीच टांग पकड़ कर पटकने की बात कर रहा हूं देख लेना कुछ समय बाद गले मिलते भी नजर आएंगे मतलब राजनीति पूरी करेंगे जनता का काम नहीं करेंगे।
अब आपको देखना है राजनीति करने वाला चाहिए या काम करने वाला।

माहौल की खास झलकीया

इस बीच उदय लाल अंजना ने कहा की भाई आपके सांसद को आपके बीच आने का समय कहां है वह तो अपने वालों की टांगे पकड़ पकड़ कर पटक रहे हैं।
जो अपनों का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा और फिर उनको काम करके क्या करना वह तो जय श्री राम करके अपना काम निकालने में लगे हैं, लेकिन जीस राम के नाम पर यह वोट मांगने निकले हैं कम से कम उनसे तो कुछ सीख लेते भगवान राम ने अपने 14 वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ आम आदमियों का भला किया अहिल्या को उभारा भील समाज की शबरी माता एवं केवट को गले लगाया उनका उद्धार किया।
आपके वर्तमान सांसद तो अपने वालों को ही पटक रहे हैं।
यह तो ठीक है अगले थोड़ा दमखम रखते हैं इसलिए टिक रहे हैं।
खेर इनका अंदरूनी मामला अपनों को क्या लेना देना लेकिन इस बात से आपको सीख जरूर मिलेगी की जो अपनों का ना हुआ वह आपका कब होगा। मैं 1998 में भी आपकी सेवा करके किसान के बेटे होने का गौरव प्राप्त किया और आगे भी आपकी सेवा करता रहूंगा, बस आपका आशीर्वाद बनाए रखें।
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वह अपने- अपने बूथ से विधानसभा चुनाव से अधिक वोट कांग्रेस को दिलाएंगे एवं आंजना को वर्ष 1998 की तरह ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। आकोला सहित ढुंढिया, गुन्दली, मुरला कांकरवा, जाशमा सहित 21 ग्राम पंचायतों में पहुंची जनदर्शन यात्रा। इस मौके पर पीसीसी सदस्य ललित बोरीवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, जिला महासचिव मोहनलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य चमन खटीक, जीएसएस उपाध्यक्ष छोगालाल जाट, ब्लॉक ए कपासन अध्यक्ष गोपाल गुर्जर आकोला, मंडल अध्यक्ष भगवती लाल गाडरी, नगर अध्यक्ष गोपाल लाल छिपा, संगठन महामंत्री बृजेश खटीक, एनएसयूआई उपाध्यक्ष रतन खटीक, पूर्व सरपंच अनिल सहलोत ,पूर्व उपसरपंच हीरालाल तेली, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र चपलोत, पूर्व सरपंच भगवान लाल रेगर, पूर्व सरपंच ताणा विक्रम सिंह झाला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभुलाल माली, पार्षद रामलाल रेगर, मांगीलाल खटीक, प्रकाश जाट, रौनक यादव, भावेश छिपा, गौतम मोची, गणपत मोची, अशफाक मंसूरी, राहुल गवारिया, रमेश जाट, देवीलाल जाट, राजीव सोनी, अशोक लोहार, लादू लाल गाडरी, रतन लोहार, बाला नीलगर, दिनेश हरिजन, संपत हरिजन, युनूस रंगरेज, आजाद नीलगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Don`t copy text!