Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-रक्त कि कमी से किसी कि मृत्यु न हो उद्देश्य के तहत प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर कराऊंगा: राव लव कुमार सिंह बम्बोरी।

वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।

प्रतापगढ़/बम्बोरी।छोटीसादड़ी उपखण्ड के गाँव बम्बोरी ठा. लोकेन्द्रसिंह पंवार की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे लगातार 4 वर्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में 119 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वाले सभी 119 रक्तवीरो का हौसला बढ़ाने के लिए ठा. राव लव कुमार बम्बोरी व कुंवर यश कुमार सिंह व राज परिवार की और से प्रस्तति पत्र तलवार भेट कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को कारुंडा गाँव से किया। लोकेश जणवा नें जानकारी देते हुए बताया किया क्षेत्र में रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना व लोगों में फहली भांतीय दूर करने के लिए बम्बोरी में लगातार 4 वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजित किया जा रहा हैं। युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए उनका समान भी किया जा रहा हैं।प्रहलाद जणवा नें बताया किया रक्तदान करने के लिए स्थानीय के साथ साथ 25 से लेकर 70 किलोमीटर दूर दूर के युवा भी रक्तदान करने बम्बोरी आए। ठा. द्वारा रक्तदान के प्रति जो लोगो में डर हैं, उसे दूर करने व उपहार स्वरूप तलवार भेट किया जा रही हैं। जिसका उपयोग प्रर्दशनी व दशहरा पूजन हेतू किया जाए के तहत तलवार वितरण किया जा रहा हैं।कार्यक्रम के तहत कारुड़ा व गोमाना के युवाओं नें ठा. राव लव कुमार सिंह बम्बोरी का तिलक साफा व उपरना पहनाकर स्वागत किया। तलवार वितरण कार्यक्रम में बीसीएमओ छोटी सादडी डॉक्टर विजय गर्ग नें युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन दान हैं, रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ्य रहता हैं। साल में एक बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर की कई बीमारियों की जांच भी निशुल्क हो जाती है। हार्ट अटैक जेसी बीमारी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के दोहराना
ठा. राव लव कुमार सिंह बम्बोरी व कुंवर यश कुमार सिंह डॉक्टर विजय गर्ग बीसीएमओ छोटीसादडी, डॉक्टर कैलाश चारण चिकित्सा अधिकारी बंबोरी, नर्सिंग ऑफिसर बम्बोरी देवेंद्र शर्मा,रक्त मित्र प्रहलाद जणवा, किशन जणवा, लोकेश जणवा, गणपत माली सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन किशन जणवा नें किया।

Don`t copy text!