Invalid slider ID or alias.

अजमेर-किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अंतर्गत किया बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत


अजमेर।पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज बालिकाओ के लिए किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अंतर्गत पीएचसी माकड़ वाली से एएनएम उषा शर्मा एवं आशा सहयोगिनी सुमन कंवर द्वारा कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं जैसे अनीमिया (खून की कमी), पोषण समस्या एवं माहवारी में अनियमितता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। प्रधानाचार्य सोनल गांधी ने बताया कि कार्यक्रम प्रभारी सुदर्शना वैष्णव के द्वारा इस अवसर पर बालिका शिक्षा में आने वाली समस्याओं के संबंध में कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे नारा लेखन, पोस्टर, कविता वाचन, भाषण और निबंध प्रतियोगिताये आयोजित की गई। बालिकाओं ने इन प्रतियोगिताओं में अत्यंत जोश पूर्वक भागीदारी की। उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह मेड़तिया, मीरा चंदनानी, भारती चतुर्वेदी, रूबी यादव, मंजू, जितेंद्र, रेखा, रीना, सीमा, रेणु उपस्थित रहे।

Don`t copy text!