Invalid slider ID or alias.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालास में 67वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समाप।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ डेस्क।


गंगरार।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालास में शनिवार को 67वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ, मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख भेरू सिंह चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि महामंत्री देवी सिंह राणावत, गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, साडास मंडल अध्यक्ष भवानीराम जाट, लालास उपसरपंच पुष्पेंद्र सिंह चौहान, युवा नेता जितेंद्र सिंह चौहान, राजू अग्रवाल, गोवर्धन जाट, लेहरू लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतियोगिता प्रतिवेदन शारिरिक शिक्षक भैरू लाल जाट ने प्रस्तुत किया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाट ने खेल का महत्व बताते हुए अनिवार्यता पर जोर दिया और खेल के माध्यम से विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त करने व्यक्तित्व के विकास में सहायक होने की बात कही और बताया कि खिलाड़ी धूप में चलता है पसीने से तरबतर रहता है फिर भी आनंद आ गया की बात कहता है प्रधानमंत्री मोदी का उदाहरण देकर कार्य की दक्षता का महत्व देते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान का जिक्र किया कार्यक्रम के अध्यक्ष चौहान ने कहा जीवन में असली जीत का आनन्द हार के बाद ही आता है और बताया कि भारत की राष्ट्रीय एकता में पूर्णत सहयोग करना चाहिए देश की विश्व गुरु बनने वाली छवि का बखान भी किया। पूर्व प्रधान देवीलाल जाट ने भी खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया जीतने के लिए हारने से निराश नहीं होना चाहिए। देवी सिंह राणावत ने भी अपने जीवन में खेल का महत्त्व बताया।

कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार वैष्णव प्रतिनियुक्त प्रतियोगिता संयोजक सोहनलाल चौधरी, हीरालाल सैनी,मोतीलाल चलावरिया, रघुवीर सिंह,गुलाब जाट मुख्य निर्णायक औंकार लाल जाट पर्यवेक्षक मिट्ठू लाल जाट व रतन लाल अरुण जाट, अंबालाल, मुकेश जाट, श्याम लाल जाट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन सोहन लाल चौधरी ने किया व लालास सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल जाट ने सभी अतिथियों, अध्यापकों, ग्रामवासियों का आभार जताया। सभी प्रतियोगिता में 17वर्ष में प्रथम विजेता निंबाहेडा ए द्वितीय राशमी ए तृतीय गंगरार ए व 19वर्ष में प्रथम भदेसर बी द्वितीय निंबाहेडा बी तृतीय गंगरार ए रही बेस्ट प्लेयर 19वर्ष में अंकित जाट गंगरार व 17वर्ष में वसीम निंबाहेडा रहे।

Don`t copy text!