Invalid slider ID or alias.

बेगू-उपखण्ड अधिकारी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, कर्मचारी अनुपस्थित होने पर जारी किए नोटिस।

 

वीरधरा न्यूज। बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।

बेगूं। बेगूं उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश ने विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आमजन की समस्या का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बेगूं का निरक्षण किया। तथा अधिषाशी अभियंता को ग्रीष्मकाल में टेंकर द्वारा अवश्यकतानुरूप जलापूर्ति करवाने हेतु निर्देश दिए। कार्यालय पंचायत समिति बेगूं एवं मनरेगा कार्यालय पंचायत समिति बेगूं के दौराने निरीक्षण 5 एवं 8 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी किये गए तथा सभी कार्मिकों को कार्यालय समय पर आने व आमजन की समस्याओं के समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देषित किया।
कृषि उपज मण्डी में खरीद केन्द्र क्रय विक्रय सहकारी समिति बेगूं का निरीक्षण किया गया यहां अब तक 28365 बेग की खरीद की गई एवं वर्तमान में समर्थन मूल्य पर केवल सरसों की खरीद हो रही है व किसानों को पेमेंट ऑनलाइन किया जा रहा है। मोके पर उपस्थित किसानों से भी खरीद फरोख्त का जायजा लिया गया। इधर सचिव कृषि उपज मण्डी बेगूं को तौल केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिये छाया, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करवाते हुए समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

Don`t copy text!