Invalid slider ID or alias.

पर्यावरण प्रेमी चन्दा डांगी की सराहनीय पहल बिना डिस्पोजेबल उपयोग के किया कार्यक्रम का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।मंदसौर@ डेस्क।

मंदसौर।अखिल भारतीय साहित्य परिषद मंदसौर इकाई द्वारा
नगर पालिका सभागार मे हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे एडीएम, नपा उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित करीब 50 लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में स्पिक मेके कॉर्डिनेटर एवं पर्यावरण प्रेमी चंदा डाँगी की प्रेरणा से पूरे कार्यक्रम के दौरान खाने पीने सभी मे किसी भी प्रकार के डिस्पोजेबल का उपयोग नही किया गया इसके विकल्प के रूप मे स्टील के गिलास, कप और प्लेटो का इस्तेमाल किया गया। साथ ही स्वागत के लिए फूल मालाओं की जगह मोतियों की मालाओं का उपयोग कर पर्यावरण के प्रति एक अच्छा सन्देश दिया गया।
बता दे कि चंदा डाँगी पर्यावरण के क्षेत्र में काफी लंबे समय से कार्य कर रही है और ये कभी भी कही भी डिस्पोजल का कभी उपयोग नही करती है।
चंदा डाँगी ने बताया कि यह नवाचार जिले के अन्य सरकारी, गैर सरकारी कार्यक्रमों मे दोहराने की जरूरत है। इस सम्बंध मे मैं कार्यक्रम आयोजको को आवश्यक सहयोग करने को भी तैयार हूँ, उन्होंने बताया कि सभी ऐसा करे तो प्लास्टिक प्रदूषण से हमारे जिले व प्रदेश को निजात मिल पाएगी लेकिन इसके लिए सभी को आगे आने की एवं सभी को ऐसी पहल करने की आवश्यकता है।

Don`t copy text!