Invalid slider ID or alias.

प्रयास संस्थान का नागरिकों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन संवाद का आयोजन 21 को।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। प्रयास संस्थान द्वारा सभी नागरिकों को सम्मान जनक रूप से जीवन निर्वाह के लिए आवश्यक सेवाएं निर्बाध उपलब्ध हो इसके लिए जन संवाद का आयोजन कर रहा है।
जो कि चित्तौड़गढ़ सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी आयोजित किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में राज्य एवं केन्द्र द्वारा संचालित “सामाजिक सुरक्षा योजना पात्र को सहज सुलभ के लिए” एक दिवसीय जन संवाद का आयोजन कर दिनांक 21 सितंबर को अपरान्ह 11.00 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडीलोहार परिसर, प्रतापनगर, चित्तौडगढ में किया जाना है।
इस जनसंवाद में मातृत्व स्वास्थ्य योजनाएं, सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, बृद्धजन, एकल नारी, दिव्यांगजन पेंशन, पालनहार, श्रमिक कार्ड, मनरेगा में भुगतान, जॉब कार्ड एवं आवेदन इत्यादि के लिए पात्र होने पर भी उनको इन योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है से संबंधित व्यक्ति / परिवार भाग लेंगे।
संवाद में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए पात्र एवं वंचित व्यक्ति अपनी-अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत करेंगे।
प्रयास संस्थान ने सभी नगर वासियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।

Don`t copy text!