Invalid slider ID or alias.

अन्नपूर्णा मठ माता जी का मंदिर पर भव्य पंच कुंडी महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठान उद्यापन 27 को।

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।

रावतभाटा के निकट ग्राम तंबोलिया में अन्नपूर्णा मठ माता जी का मंदिर पर भव्य पंच कुंडी महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठान उद्यापन 27 मई को एवं सोमवार को अन्नपूर्णा मठ माता जी मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए 3 किलोमीटर दूरी तय कर के भगवान का विमान के साथ बड़ी संख्या में भक्तजन ग्राम गणेशपुरा में चारभुजा मंदिर पर पहुंचे वहां पर पंडित श्याम लाल शर्मा सलोदा मध्य प्रदेश द्वारा विधि विधान मंत्राचार कर हवन पूजा अर्चना के साथ 51 कलश में पवित्र जल प्रवेश कर कलस की शोभा यात्रा के साथ नाचते गाते हुए डीजे की धुन पर अन्नपूर्णा मठ माता जी मंदिर परिसर में दोपहर 2:15 बजे पहुंचकर महा आरती हुई व पंच कुंडी यज्ञशाला में कलश की स्थापना की व गणपति स्थापना कर हवन आहुति यज्ञ शुरू हुआ कार्यक्रम 27 मई तक चलेगा

कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

25 मई को शिव शंकर भगवान व नागेश्वर महादेव जी के मंडप व अभिषेक होगा।
26 मई को महा सत्संग संत महात्मा द्वारा होगी एवं धान्यधिवास रात्रि 8 बजे से प्रातः संत महात्माओं की विदाई होगी।
27 मई को प्राण प्रतिष्ठान उद्यापन अन्नपूर्णा मठ माता जी विराजीत प्रातः 7 बजे।
27 मई शुक्रवार को मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश प्रातः 7:30 बजे चढ़ाया जाएगा।
शिव शंकर भगवान विराजित प्राण प्रतिष्ठान उद्यापन प्रातः 7:30 बजे होगी।
देवनारायण भगवान विराजित प्राण प्रतिष्ठान उद्यापन प्रातः 8 बजे।
भैरूनाथ विराजित प्राण प्रतिष्ठान उद्यापन प्रातः 8 बजे पूर्णाहुति।

Don`t copy text!