Invalid slider ID or alias.

सिरोही-राज सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा महत्वाकांक्षी योजना राजस्थान की बैटियो को साईकिलों को वितरण किया माउण्ट आबू में।

वीरधरा न्यूज़।सिरोही@ श्री राकेश वैष्णव।।
सिरोही – माउंट आबू राजस्थान के मुख्यमंत्र अशोक गहलोत द्वारा सरकारी बालिका विद्यालयों में साईकिल वितरण योजना के तहत माउंट आबू के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आबू पर्वत में बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई यह योजना 1 साल पहले ही शुरू हो चुकी थी पर कोरोना कॉल के वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था जिसे पुनः प्रारंभ किया गया।। बहुत सी बालिका जो स्कूलों में पढ़ने आती है वह काफी दूरदराज या गरीब परिवारों से होती है और स्कूल आने में उन्हें देरी हो जाती है इसी को मद्देनजर रखते हुए आज कुल 100 साइकिलें बालिकाओं को वितरित की गई इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा एवं नारी उत्कर्ष समिति से विराज देसाई नगर पालिका पार्षद एवं ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी नगर पालिका पार्षद लीला देवी कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव गुलाम शब्बीर कुरेशी इस विद्यालय की प्रिंसिपल मृदुला व्यास एवं अध्यापक अरविंद यादव की मौजूदगी में इन सभी बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई साइकिले पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से झूम उठे एवं मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार जताया।

Don`t copy text!