Invalid slider ID or alias.

सिरोही-वनवासी कल्याण परिषद ने गौरव दिवस के रूप में मनाई बिरसा मुंडा की जयंती।

वीरधरा न्यूज़।सिरोही@ श्री राकेश वैष्णव।
पिण्डवाड़ा। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में बिरसा मुंडा की जयंती राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई।
बिरसा मुंडा जयंती समारोह में मुख्य अतिथि पिण्डवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया , मुख्य वक्ता वनवासी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष धर्माराम गरासिया,विशिष्ट अतिथि जनजाति सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष धनाराम मीणा, आश्रम अध्यक्ष भँवर लाल पटेल, प्रबंध समिति सचिव गोपाल सिंह राठौड़ , प्रधानाचार्य अशोक कुमार सेन ने माँ भारती एवं बिरसा मुंडा के समक्ष द्वीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रबन्ध समिति सचिव गोपाल सिंह राठौड़ ने उपस्थित अतिथियों का परिचय एवं स्वागत के पश्चात मुख्य वक्ता वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष धर्माराम गरासिया ने बताया कि जनजाति समाज भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है साथ ही उन्होंने वीर योद्धा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी कराई।
पिण्डवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ओर जनजाति सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष धनाराम मीणा ने केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया और उन्होंने बताया कि जनजाति समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है ,देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान जनजाति बन्धुओ का रहा है।
अंत मे उपस्थित अतिथियों द्वारा आदर्श विद्या मंदिर की गत सत्र में दशम बोर्ड में 97 % अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुसुम कुमारी एवं 87% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 भैया/बहिनो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेश गोश्वामी ने किया।

Don`t copy text!