Invalid slider ID or alias.

आकोला-प्रधान 30 सितंबर को पहुंचेंगे जयपुर।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला । राजस्थान के प्रधान अपनी विभिन्न माँगो को लेकर 30 सितम्बर को जयपुर पहुंचेगे तथा राज्य सरकार के सामने अपनी मांगे रखेंगे । राजस्थान के प्रधानों की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया । बैठक में प्रमुख रूप से निम्न मांगे राज्य सरकार के सामने रखने का निर्णय किया गया । प्रधानों को पूर्ण कार्य दिवसों के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जावे । बढ़ती हुई महंगाई को ध्यान में रखते हुए प्रधानों का मानदेय सात हजार से बढ़ाकर पचास हजार रुपये प्रतिमाह किया जाये । सांसदों और विधायकों की तरह प्रधानों को भी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए । पंचायत राज को सुपूर्त किये गए पांचों विभागों के पूर्ण रूप से प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार दिए जाएं । स्थायी समितियों के अनुमोदित प्रस्तावों का पूर्ण रूप से पालन किया जाये । इन मांगों पर सभी प्रधानों ने सहमति जताते हुए राज्य सरकार को अवगत कराने का निर्णय लिया । उक्त जानकारी भूपालसागर प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत ने दी ।
Don`t copy text!