Invalid slider ID or alias.

नगरी गांव में पेड़ो को राखी बांध अनोखे तरीखे से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम नगरी में स्वच्छ हरी भरी सेवा समिति नगरी टीम के सदस्यों द्वारा पौधारोपण व गांव की माताओं बहनों ने पेड़ पौधों को राखी बांध कर, रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
समिती सदस्य गौरव कान्त गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर सरपँच देव किशन रेगर, उप सरपंच हेमेन्द्र सिंह व कविता देवी प्रधानाध्यापिका राजकीय प्रावि गुसाई खेड़ा व ग्राम के प्रतिष्टित जनो की उपस्थिति में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुसाई खेड़ा प्रांगण में 21 नीम व 2 कदम के पौधे लगाए।
इस अवसर पर गुसाई खेड़ा ग्राम में अपने भाइयों के राखी बांधने आई कई बहिनो ने पौधारोपण के समय अपने भाइयों के साथ पौधारोपण कर पेड़ो के भी रक्षासूत्र बांध कर रक्षाबंधन मनाया साथ ही स्वच्छ हरी भरी सेवा समिती नगरी की बिलिया शाखा के सदस्यों द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिलिया के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के 51 पौधे लगाकर भाई बहिन का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया गया।
इस अवसर पर स्वच्छ हरी भरी सेवा समिती नगरी के सभी सदस्य उपस्थित रहे व सदस्यो ने एक दूसरे को तिलक लगाकर मुह मीठा करवाया।
विगत 3 वर्षों से टीम लगातार प्रकृति संरक्षण का कार्य कर रही है ओर टीम ने अभी तक 500+ पेड़ लगाए गए जो अभी तक सब अच्छी स्थिति में चल रहे है।
Don`t copy text!