वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौडगढ जिले में वर्षा का वार्षिक औसत सामान्य से कम एवं धीमी गति से होने के कारण शहर की पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु पानी की उपलब्धता व आगामी गर्मी की परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुये चित्तौड़गढ़ शहर की पेयजल आपूर्ति दिनांक 04.03.2021 से 48 घंटे के अन्तराल (एकान्तर) से की जावेगी। इससे आधा शहर में एक दिन व बाकी आधे शहर को दूसरे दिन पेयजल आपूर्ति किया जावेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिला स्तर का कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है, जिसका दूरभाष नं. 01472-240918 है।
दिनांक 04.03.2021 को मुख्य रूप से गांधीनगर हुडको काॅलोनी टंकी, विद्या निकेतन टंकी, सेक्टर नं. 4 टंकी एवं जी.एल.आर., किला क्षेत्र के बिरला धर्मशाला, तुलजा भवानी, बूंदी रोड नोडोलिया, बागलिया, महेश वाटिका, भगत सिंह पार्क, न्यू क्लाॅथ मार्केट, महावीर काॅलोनी, नीलगरों की मस्जिद, लखारी घाटी, हसमत काॅलोनी, मीरा नगरी, नगर पालिका काॅलोनी, चन्देरिया वार्ड संख्या 3, 4, वार्ड संख्या 8 रामदेवजी का चन्देरिया, रामदेवजी का चन्देरिया नई आबादी, गवारिया मौहल्ला टंकी, कीर मौहल्ला, कीरखेडा, कबीर काॅलोनी, कैलाश नगर, महर्षि दाधीच नगर, प्रतापनगर तेजाजी चैक एवं डाईट रोड, मीठाराम जी का खेडा, मधुवन जोन, सेंती धाकड़ मौहल्ला, तिलक नगर टंकी एवं डाईरेक्ट सप्लाई, सेगवा हाउसिंग बोर्ड फेज-ााा में होगी एवं इन क्षेत्रों की आगामी सप्लाई 06.03.2021 को होगी।
इसी प्रकार दिनांक 05.03.2021 को गांधीनगर हाउसिंग बोर्ड, गांधीनगर सेक्टर न. 2, शमशान घाट, गौशाला एवं आकाशवाणी रोड, जौहर भवन, गल्र्स काॅलेज रोड, दुर्ग अन्नपूर्णा मंदिर, सालवी मौहल्ला, शादी चैक, रतन सिंह महल, मेहता मौहल्ला, बिरला धर्मशाला, चारभुजा मंदिर, महाजन मौहल्ला, कुमावत मौहल्ला, पाडनपोल क्षेत्र में उपरला पाडा, मिठाई बाजार, सुराणा मौहल्ला, गांधीचैक सदर बाजार, लक्ष्मीनारायण मंदिर, किला रोड, सुभाष चैक, राणा सांगा मार्केट, बोहरा मस्जिद, सुनारों का मौहल्ला, शेख मौहल्ला, हरिजन बस्ती, चम्पागली, चंदनपुरा, सागर कुण्ड, सब्जी मण्डी, कुम्हार पाडा, लोकप्रिय गली, बाहेतियों की गली, बलाईयों की कुंई, कुंई क्षेत्र पुरानी सब्जी मण्डी, छीपा मौहल्ला, प्रजापत मार्केट, विष्णु टाॅकीज, दिल्ली गेट, बागलिया क्षेत्र, मजिस्ट्रेट काॅलोनी, भगत सिंह पार्क, कस्बा चैकी, जूना बाजार, ढोली मौहल्ला, कुमावत मौहल्ला, खटीक मौहल्ला, शास्त्री नगर, चन्देरिया वार्ड संख्या 1 व 2, रामदेवजी का चन्देरिया वार्ड संख्या 7, चन्देरिया रंगा स्वामी बस्ती, गणपति नगर, शिवनगर कच्ची बस्ती, आश्रम क्षेत्र, जाटों का मौहल्ला, भोई खेडा, संगम रोड, श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर एवं चामटीखेडा, कुम्भानगर हाउसिंग बोर्ड एवं मार्केट जोन, प्रतापनगर मार्केट जोन एवं सरकारी क्वार्टर, सिंन्धी काॅलोनी एवं प्रतापनगर हाउसिंग बोर्ड, नेहरू नगर स्टेशन क्षेत्र, सेंती पंचवटी जोन, सेगवा हाउसिंग बोर्ड फेज प्रथम एवं द्वितीय, महेशपुरम, विजय काॅलोनी एवं इन क्षेत्रों की आगामी सप्लाई 07-03-21 को हो होगी।