Invalid slider ID or alias.

राष्ट्रीय बजरंग दल ने दिया अल्टीमेटम पानी की काला बाजारी नहीं रूकी तो करेंगे आन्दोलन-भूख हड़ताल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार

चित्तौड़गढ़। मानसून की बेरूखी के चलते शहर में गहराये जल संकट से हो रही आमजन की परेशानियों को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री चैराहा पर हिन्दुस्तान जिंक प्रबन्धन का पुतला फूंक कर नारेबाजी करते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पानी की महत्ता बताई।
राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि शहर का जल स्तर काफी नीचे जा रहा है और शहरवासी पानी की कमी से जुझ रहे हैं। जिंक प्लान्ट में आयी पानी की कमी को पूरा करने के लिए जिंक प्रबन्धक शहर के आसपास व ग्रामीण क्षेत्रों में खेत मालिकों व बोरवेल वालों को पैसे का लालच देकर बड़े-बड़े टैंकरों के माध्यम से जल खरीद कर रहा है जिससे चित्तौड़गढ़ का जल स्तर बिगड़ता जा रहा है। अपनी ऊँची रसूख के चलते नियम कायदों को ताक में रखते हुए सरपट अपने बड़े-बड़े वाहनों के माध्यम से पानी खरीदा जा रहा है और शासन – प्रशासन भी मौन है। शहर में हुए ट्रीटमेंट प्लान्ट के अनुबन्ध के चलते भी शहर के बीचों-बीच भारी-भारी वाहनों से पानी का दोहन कर सड़कों को क्षतिग्रस्त करना, दुर्घटनाओं को बढ़ावा देना, बाजार में पूरे दिन धुल-मिट्टी के गुबार उड़ाने से शहरवासी परेशान है और जाम की स्थिति से दो-चार होना पड़ रहा है। बेड़च नदी में छोड़े गये रसायनयुक्त पानी से जलीय जीव की मृत्यु हो रही है।
ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर से मांग की गई कि उचित स्वतंत्र कमेटी बनाकर जाँच कराई जावे तथा पूर्ववत शहर में प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाये। प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा नोटिस दिया जाकर रसायनयुक्त पानी छोड़ने पर प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग की अन्यथा जिला प्रशासन, जिंक प्रबन्धन के विरूद्ध राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में भूख हड़ताल कर उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
गोपाल साहु, विकास सैनी, प्रदीप माली, सूरज प्रजापत, अनिल प्रजापत, सोनु सुथार, सुनिल चारण, मयंक गुर्जर, छात्र परिषद जिलाध्यक्ष घनश्याम साहु आदि ने नुक्कड़ नाटक में अपनी प्रस्तुतियाँ देकर जनजागृति फैला रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान राजेश सुथार, शिवप्रकाश लोधा, लोकेश माली, लोकेश साहु, हिमांशु जैन, सोनु श्रोत्रिय, विजय बैरागी, कुन्दन माली, राजेन्द्र लोधा, राहुल माली, किशन ओड़, अविनाश गोस्वामी, विजेश बैरागी, राजकुमार नटराज, किशन गाडरी, राधेश्याम लोधा, देवराज मीणा, प्रकाश गुर्जर, प्रहलाद प्रजापत, राधेश्याम सेन, दुर्गेश लोधा, प्रकाश रेगर, मोहित साहु, विजय भाटी, निखिल मेहता, बालमुकुन्द, रतनलाल सुथार, निर्मल, राहुल, विजय, बाबु, योगेश माली, किशन ओड़, किशन भोई, दुर्गेश ओड़, गोपाल ओड़, श्यामलाल ओड़, बाबुलाल जाट, दीपक सालवी, देवीलाल लोधा, दिनेश भोई सहित सैंकड़ों बजरंगी व शहरवासी उपस्थित थे।

Don`t copy text!