वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ डेस्क।
बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत जरखाना के स्थित खाखरियाखेडी भोपतपुरा गांव में एक दिवसीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में दिनेश चंद्र काबरा द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनाएं में मुदा का नमूना लेना तथा मुदा रिपोर्ट के अनुसार फसलों को खाद एवं उपलब्ध करवाना का तकनीकी ज्ञान दिया पशुपालन विभाग के द्वारा उत्तम नस्ल पशु संवर्धन प्रोग्राम के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई तत्पश्चात कृषिक पर्यवेक्षक माधव सिंह मीणा के द्वारा फल सब्जी उत्पादन की उत्कृष्ट तकनीकी जानकारी दी कृषि पर्यवेक्षक हरिशंकर व्यास के द्वारा कृषकों को फसलों एवं कीटनाशक एवं पौधों सरक्षण के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई प्रशिक्षण में 50 से अधिक कृषकों ने भाग लिया गया विभाग से श्री कन्हैया लाल धाकड़ सवाई राम गुर्जर रमेश चंद्र बैरवा ईश्वर लाल रावत ने कृषकों को फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी प्रगतिशील कृषक ने अपने विचार से कृषक समूह को तकनीकी जानकारी दी।