वीरधरा न्यूज़। चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड में राजस्थान रोडवेज के नहीं चलने से ग्रामीण परेशान हो रहे है।
जानकारी में ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना कॉल से पहले राजस्थान रोडवेज के मार्गो पर चलते हुए ग्रामीणों को सुविधाएं प्रदान कर रहे थे लेकिन कोरोना के बाद से अब तक पूरी तरह से रोडवेज का चलन नहीं हुआ है जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि निंबाहेड़ा से उदयपुर वाया चिकारड़ा, निंबाड़ा से अहमदाबाद वाया चिकारड़ा, निंबाड़ा से मुंबई, निंबाड़ा से सांवरिया जी वाया चिकारड़ा निंबाड़ा से कपासन चारभुजा राजसमंद वाया चिकारड़ा मार्ग पर उदयपुर से नीमच निंबाहेड़ा मंदसौर वाया चिकारड़ा मार्ग पर बसों का संचालन नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूरन निजी बसों में यात्राएं करनी पड़ रही है जिनका किराया अत्यधिक होने से यात्री गण परेशान हो रहे है। वही कुछ मार्गों पर राजस्थान रोडवेज के चलने से यात्रियों को सुविधा तो है लेकिन फेरों की कमी के चलते ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
Invalid slider ID or alias.