Invalid slider ID or alias.

कपासन-रेगर मोहल्ले में नाली निर्माण कि प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई,  चार बार एस डी एम ने देखा मौका पर्चा डेढ़ साल की प्रगति जीरो। 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।ग्राम पंचायत सुरपुर के ग्राम तरनावो का खेड़ा में रेगर मोहल्ले में नाली निर्माण कार्य प्रशासन के लिए एक पहाड़ बन गया है। लगभग पचास घरों कि आबादी वाले रेगर मोहल्ले में पानी की निकासी पूर्व दिशा की और जाती है। जिसमें लगभग तीन सौ मीटर दूर एक नाला है जिसमे से बरसात का पानी को जोड़ दिया जाए तो सुरपुर के तालाब वाले नाले में गिर जाता है। रेगर मोहल्ले के नजदीक ही रेगर समाज के ही मवेशियों के बाड़े एवम जाट समाज के खेत आते हैं। जहां उनका नियमित आना जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में खुले में गंदा पानी पूरे रास्ते में फैला रहता है रास्ते में बड़े बड़े गड्ढे एवम गंदगी फैली रहती है। जिसमें मवेशियों को लाने ले जाने में तकलीफ रहती हैं साथ ही ना ही उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था कर पाते हैं। प्रशासन द्वारा नाली निर्माण नहीं करवाना एक सामाजिक जहर घोलता हुआ नजर आ रहा है। दूसरा पक्ष यह है कि रेगर समाज का संख्यात्मक दृष्टि से तो बहुलता है लेकिन नेतृत्व करने वाली पहल में लगातार पिछड़ा हुआ है। सामाजिक नेतृत्व शून्य होने के कारण डेढ़ वर्ष से नाली के पानी को रोककर तालाब नुमा गंदगी फैला रखी है। प्रशासन नाली निर्माण नहीं करवाता है तो इस स्थिति में दो सामाजिक गुट आपस में भिड़ने की स्थित बन रही है। जाट समाज के लोग अपने खेतों का रास्ता साफ सुथरा चाहता और रेगर समाज के लोग गंंदगी से निजात चाहते हैं। प्रशासन समय पर सुध लेता है तो ठीक नही तो दो सामाजिक गुटों में जहर की स्थिति उभर सकती हैं। नाली निर्माण नहीं होने के कारण मोहल्ले में लगी ट्यूब वेल को बंद कर दिया है मवेशी एवम आम जन भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है। रेगर समाज के लोगों द्वारा ग्राम पंचायत से लेकर उपखंड अधिकारी तक कई बार अपनी पीड़ा की मांग रख चुके हैं। प्रशासन आमजन की पीड़ा नहीं सुनता है तो रेगर समाज जिला कलेक्टर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगी।

Don`t copy text!