वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिराना के राजस्व गांव खेड़ा अहिरान में चारागाह विकास समिति का गठन अंबालाल अहीर की अध्यक्षता में पंचायती राज नियम 1996 के नियम 170(1) के तहत किया गया । जानकारी में एफईएस के राहुल शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजित मीटिंग में सामलात संसाधनों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । साथ ही ग्राम स्तरीय सगठन बनाया गया, जिसका नाम कृष्ण चारागाह समिति रखा गया। प्रशिक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि चारागाह भूमि के विकास के लिए एक ग्राम स्तरीय सगठन मजबूत होना जरूरी है, बैठक में चारागाह भूमि की उपलबधता उपयोग विकास संबंधी चर्चा की गई । चारागाह भूमि के विकास के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य पर प्रस्ताव लिए गए । बैठक में पूर्व सरपंच खेमराज अहीर अम्बा लाल अहीर नारायण अहीर विष्णु आदि के साथ गांव के अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.