Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर,खेतों में भरा पानी, तेज हवा से आड़ी पड़ी गेहूं क़ी फ़सल। 

वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी @ श्री लोकेश जणवा।


बम्बोरी। छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बंबोरी गांव मे शनिवार देर रात बेमौसम बारिश हुई, जिसके चलते किसानों की समस्या बढ़ने व चिन्ता सताने लगी है।वही जलवायु परिवर्तन के कारण खेतो में कटाई की गई सभी फसले बिगड़ने लगी है। बेमौसम बारिश से मौसम मे बदल गया। बम्बोरी सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम बारिश होने से किसानों सहित आम जन का जनजीवन प्रभावित हुआ है।आप को बता दे इस साल रबी की फसल की बुवाई की सीजन में शुरू हुआ संकटों का सिलसिला अब भी जारी है। लेकीन बेमौसम बारिश से पूरे सीजन को नुकसान हुआ है। गेहूं, जो, चना, मेथी सहित फलोद्यान व सब्जियों की फसलो पर बेमौसम बारिश की मार शुरू हो गई है।इस बेमौसम बरसात से सबसे ज्यादा असर कृषि व्यवसाय पर पड़ रहा है।किसानों का मानना है कि इस बारिश और जलवायु परिवर्तन से अब किसी भी फसल के लिए अनुकूल नहीं रहेगा।इसलिए अब किसानों के लिए मुश्किले बढ़ती जा रही हैं।इस साल प्रकृति की मार का असर सभी मौसमी फसलों पर देखने को मिला है।जलवायु परिवर्तन इस समय कृषि के लिए खतरे का संकेत माना जा रहा हैं।बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों की मेहनत को विफल कर रही है अधिक पैसा खर्च करने के बावजूद उत्पादन बेहतर नहीं होने के आसार है, तो

साथ ही किसानों ने बताया कि पूर्व में हुए बेमौसम बारिश से फसल में नुकसान हुआ है साथ ही कटाई के बाद खेतों में पड़ी अजवाइन, गेहूं, जो,चना, लहसुन खराब हो चुकी है।किसानों ने बताया कि खेती में खर्च के बराबर भी आमदनी नहीं होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Don`t copy text!