Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-गंगेश्वर मे फाल्गुन मेला शुरू गंगेश्वर रंगमंच पर रंगारंग आर्केस्ट्रा बुधवार शाम को।

 

वीरधरा न्यूज़। बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।

बम्बोरी। मेला आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतिक है, मेला खुशियां लेकर आता है, इससे धर्म और संस्कृति की विरासत पीढ़ी दर पीढ़ी दर आगे बढ़ती है, यह बात छोटीसादडी़ उपखंड के बंबोरी कस्बे के प्रसिद्ध गंगेश्वर महादेव मेले के उद्घाटन के पहले दिन मंदिर कमेटी के संरक्षक राव लव कुमार सिंह बंबोरी ने विचार व्यक्त कर गंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की उन्नति व खुशहाली की कामना की।
कमेटी के अध्यक्ष जगदीश चंद्र भराडिया,पटेल नंद किशोर, पूर्व उपप्रधान रमेश गोपावत,मंत्री गणपत माली, कोषाध्यक्ष बगदीराम जनवा, मेला संयोजक ऊकार गमोंर, श्याम सिंह पवार,प्रवक्ता किशन जनवा,पुष्कर धाकड़, यश कुंवर सिंह,एडवोकेट शंकर साल्वी,उदयनाथ पुजारी की उपस्थिति में पण्डित अशोक आमेटा ने पूजा अभिषेक करवाकर फिता काट कर सुबह दस बजे मेले का उद्घाटन किया।
श्री गंगेश्वर महादेव बंबोरी रघुनाथपुरा मे तीन दिवसीय मेला 21मार्च तक चलेगा। मन्दिर प्रवक्ता किशन जनवा ने बताया कि मेले के दुसरे दिन दिनांक 20 को बुधवार को यश म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से शुरू किया जाएगा।मेला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा मेले का निरीक्षण किया गया। कमेटी के बगदीराम जनवा ने बताया कि मेले में भी प्रकार की दुकाने झूले चकरी बर्तन मनिहारी दुकाने लग चुकी है।आने वाले मेलार्थियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था, मेले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस थाना जलोदा जागीर का जाप्ता व पार्किंग की सुविधा की गई है।

Don`t copy text!