Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-पेयजल एवं बिल समस्या से आमजन परेशान, कई बार शिकायत फिर भी जिम्मेदार बेखबर।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक जलदाय विभाग बौंली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनदेखी के कारण पेयजल एवं बिल वितरण समस्या को लेकर आमजन बेहद परेशान है लेकिन जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है अनेकों बार नगर वासियों ने इस समस्याओं को लेकर शिकायत भी की फिर भी अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेगी। इससे साफ जाहिर होता है कि इस समस्या में वह भी सहयोगी है जलदाय विभाग अपने ठेकेदारों से बौंली नगर के उपभोक्ताओं को बिल भेजने का शुल्क देता है लेकिन ठेकेदार अन्य लोगों को ठेकेदार बनाकर बिल वितरण की जिम्मेदारी देते हैं जिससे वह अन्ययुक्त ठेकेदार समय पर बिल नहीं पहुंचाते एवं उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से विलंब शुल्क देना पड़ता है। बौंली नगर में करीब 4 हजार नल उपभोक्ता है, लेकिन 1 हजार से भी ज्यादा अवैध नल कनेक्शन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं। बौंली नगर में दो दिवस में कई मोहल्ले में 25 मिनट पेयजल सप्लाई की जाती है एवं अनेको वार्ड में मात्र 10 मिनट के जल सप्लाई की जाती है वह भी कम प्रेशर से। अधिकारी व कर्मचारियों की अनदेखी के कारण नगर में अनेको जगह पर पाइप लाइन लीकेज हो रही है जिसे ठीक नहीं किया जाता और बिल उठा लिए जाते हैं बौंली नगर वासियों ने पेयजल एवं बिल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों से इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है एवं दोषी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जानी चाहिए।

Don`t copy text!