Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-टाँटरमाला गाँव में किसानों को पायोनियर सीड्स कंपनी ने दी उन्नत बीज की जानकारी।

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़ @श्री जनक दास वैष्णव।


टाँटरमाला।गाँव के सामुदायिक भवन प्रांगण में पायोनियर कंपनी द्वारा 200 से अधिक किसानों को चित्तौड़गढ़ जिले के पायोनियर कंपनी के टीबीएल दिनेश तिवारी द्वारा पायोनियर कंपनी के 3302 ब्रांड के मक्का बीज की विशेषता बताते हुए कहा की किसान इस बीज से अच्छी पैदावार ले सकते हैं इस बीज की विशेषता यह हैं की यह बीज ज्यादा बारिश को भी सहन कर सकता हैं व कम पानी में भी अपनी पैदावार को बरकरार रखता हैं। दिनेश तिवारी ने मक्का फसल को आवश्यकता अनुसार ही यूरिया देने की सलाह किसानों को दी और किसानों को प्रोत्साहन के रूप में पायोनियर बीज से संबधित प्रश्न पूछकर 5 किसानों को पुरुस्कार भी दिए।

पायोनियर कंपनी के ब्लाक प्रतिनिधि पुष्कर धाकड़, दिनेश धाकड़ व वितरक पुष्कर मेनारिया ने मीटिंग में आए हुए किसानों का आभार प्रकट किया। टीबीएल दिनेश तिवारी का किसानो द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Don`t copy text!