Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-केविके पर कस्टम हायरिंग सेन्टर कि स्थापना की।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़।कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ पर कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना की गई, जिसमें मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, विशिष्ट अतिथि डॉ. जेपी मिश्रा, निदेशक, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर एवं डॉ आरए कौशिक, निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर द्वारा कस्टम हायरिंग सेन्टर का उद्घाटन किया गया।

डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा स्थापित कस्टम हायरिंग केन्द्र पर अच्छी खेती बाड़ी और बागवानी के लिए उन्नत तकनीकी के साथ-साथ आधुनिक कृषि यंत्र अर्थात खेती में मशीनीकरण का प्रयोग कर खेती में श्रम बचत एवं लागत कम करने हेतु किसानों को किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जायेगें। कृषि में यंत्रीकरण से उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में बढ़ोतरी के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए कस्टम हायरिंग सेन्टर पर बेहद कम किराए पर उन्नत एवं महंगे कृषि उपकरण उपलब्ध हैं। किसानों को कृषि यंत्रो / उपकरण में कल्टीवेटर, डीस्क प्लो, एमबी प्लो, रोटोवेटर, सीड ड्रिल, विनोवर, बडं फार्मर, लेवलर, पावर स्प्रे इत्यादि उचित दरों पर उपलब्ध होगें। अधिक जानकारी के लिए कृषक कृषि विज्ञान केन्द्र, बोजुन्दा, चित्तौड़गढ़ पर सम्पर्क कर सकते है यह जानकारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ रतन लाल सोलंकी ने दी।

Don`t copy text!