Invalid slider ID or alias.

कपासन-नाकोड़ा भैरू जी की भजन संध्या में रातभर थिरके पांव जमकर बही भैरूं भक्ति की रसधार।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।।

कपासन। भक्ति मय माहौल का महाआरती के साथ हुआ समापन। कपासान मे मंगलवार रात को नाकोड़ा भैरव भक्ति भजन संध्या आयोजित हुई। भजनों पर श्रद्धालु श्रोता जमकर नाचे। माहौल नाकोड़ा भैरव भक्ति मय हो गया। कड़ाके की सर्दी में कार्यक्रम रात डेढ़ बजे तक चला। श्री नाकोड़ा मित्र मण्डल मुंबई कपासन के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थनाकोड़ा भैरव भक्ति भजन संध्या आयोजित हुई। कार्यक्रम का समापन रात डेढ़ बजे श्री नाकोड़ा कार्यक्रम में आयोजक भूपेश मारू, मंत्री अभिषेक दुग्गड,कोषाध्यक्ष हेमंत सिरोया, मुकेश हिंगड़, अनिल बाघमार, शंकर सिरोया, अक्षय सिरोया, राज कुमार चंडालिया, सपना सिरोया, ममता मारू, रीना दुग्गड, विजय श्री सिरोया, रेखा सावंल आदि ने भजन गायक एवम अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक अर्जुन लाल जीनगर मौजूद रहे। कस्बे सहित भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ के श्रोता शामिल हुए। बालोतरा के गायक दीपक राव ने दीवाने हम नाकोड़ा नाथ के, जीनी जीनी बरसे रे गुलाल, मेरे सर पे रखा हाथ आदि भजन प्रस्तुत किए जिसमें श्रोता जमकर नाचे। गायिका सेजल दोषी, जागृति वडेरा मेंवानगर ने भी जय कारे गूंजे भैरू नाथ का, नाकोड़ा के लाल मेरे घर आना सुनाकर श्रोताओं को भक्ति भाव में डूबा दिया।

Don`t copy text!