वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। चिकारडा स्थित जीएसएस पर कृषि फीडर रात्रि मे होने के साथ ही ग्राम में विद्युत सप्लाई की कटौती प्रतिदिन 5 से 6 घंटे होने से ग्रामीणों का सबर आखिरकार टूट पड़ा। और धरना प्रदर्शन को लेकर जीएसएस पर पहुंचे। जानकारी में चिकारड़ा सरपंच रोड़ी लाल खटीक ने बताया कि चिकारड़ा गांव में कृषि विद्युत आपूर्ति रात्रि फीडर के चलते जहां एक और ग्रामीण खेतों की पिलाई को लेकर परेशान है। वहीं ग्रामीण कस्बे में विद्युत सप्लाई के 5 से 6 घंटे काटने को लेकर दो-दो हाथ करते नजर आए। इसको लेकर ग्रामीण जीएसएस पर पहुंचे। रात्रि 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे इस भयानक सर्दी में लोग किस तरह खेतों को पर रह सकते हैं इससे परेशान होकर सरपंच द्वारा सहायक अभियंता डीके मीणा से बात क़ी इस पर मीणा नें फीडर को सुबह कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने विद्युत कटौती को लेकर पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी से बात की। इस पर चौधरी ने डीके मीणा से बात कर गांव वाले को आश्वासन दिया कि मंगलवार से सुबह का फीडर कर दिया जाएगा। चिकारड़ा जीएसएस में स्थित 3 पॉइंट 25 केवी ट्रांसफार्मर से लगभग 3 ड्रम ऑयल चोरों ने चोरी कर निकाल लिया। ऑयल की कमी के चलते ट्रांसफार्मर को बंद करना पड़ा। जीएसएस की लापरवाही से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है।
इस मोके पर सैकड़ों ग्राम वासियों के साथ वार्ड पंच जमना लाल खटीक, रामलाल मेनारिया, विनोद माली, छोगालाल खटीक, अंबालाल मेनारिया उपस्थित थे।