Invalid slider ID or alias.

डूंगला- ब्लॉक में मेंटर टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पांच दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण सोमवार को हुआ शुरू।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डूंगला। ब्लॉक डूंगला में मेंटर टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पांच दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डूंगला में ब्लॉक आरपी राधेश्याम गिरी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि डूंगला सीबीओ जब्बार खान देशवाली थे। मुख्य अतिथि ने समस्त संभागीय को उक्त प्रशिक्षण से आंगनवाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को लाभान्वित करने एवं उनके सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रेरित किया। शिविर प्रभारी गिरी ने कहा कि मेंटर टीचर की आंगनवाड़ी का पथ प्रदर्शक, सलाहकार एवम संबलनकर्ता के रूप में अहम भूमिका होती हैं। उक्त प्रशिक्षण में संभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक व्याख्याता शांति लाल लक्ष्कार एवम एल एस मीना उपाध्याय दे रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में आईटीआई प्रभारी रहीस मोहम्मद, लोभचंद सालवी, योगेश शर्मा, अजित जारोली, दीपक शर्मा, विद्यासागर सामरिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शांति लाल लक्ष्कार ने किया।

Don`t copy text!