वीरधरा न्यूज़। मेड़ता सिटी@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
नागौर। जिले के मेड़ता सिटी सीएचसी में मरीजों के लिए पीने का पानी नहीं होने के कारण मरीजों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है यहां मरीजों के लिए लगाई गई एक मात्र प्याऊ जो भी सूखी पड़ी है जिसके कारण आम मरीजों को आसपास के इलाकों के लिए पीने के पानी के लिए दर-दर भटकते हुए देखा जा सकता है।
हमारे संवाददाता एजाज़ अहमद उस्मानी ने जब मेड़ता सिटी सीएससी का दौरा किया तो वहां पर पीने के पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकते हुए देखा गया ज्ञात रहे कि मेड़ता सिटी सीएचसी शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है यहां आस-पास पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं कुछ मरीजों को मंहगे भाव की पानी की बोतल बाहर से लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जहां राज्य सरकार राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के लिए सुविधाओं का ढिंढोरा पीट रही है वहीं अनेक प्रकार की कमियां इन विभागों में खुलेआम नजर आ रही है जिसका राज्य सरकार की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां के चिकित्सा विभाग को चाहिए कि आम मरीजों के लिए पीने के पानी की माकूल व्यवस्था की जाए जिसके कारण यहां दूर दराज से आने वाले मरीजों को होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।