Invalid slider ID or alias.

नागौर-डॉ अम्बेडकर की 133 वीं जयंती समारोह पर रैगर समाज की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 179 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।शहर के बड़ली स्थित श्री कृष्ण गोपाल आश्रम में रविवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती समारोह पर रैगर समाज की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ताराचंद बंशीवाल ने बताया कि शिविर में 179 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।डॉ सुनीता सिंह के नेतृत्व में ब्लड डोनेट का कार्य संपन्न हुआ। ब्लड डोनेट करने में महिला व पुरुषों में भारी उत्साह देखा गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांभू व विशिष्ट अतिथि पार्षद जगदीश कुरड़िया, रामचंद्र लेखाधिकारी, पार्षद रामनिवास, चेनाराम कच्छावा महाराज हरिनारायण शास्त्री, रहे। मंचासीन अतिथियों द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि भांभू ने कहा बाबा साहेब ने हमेशा ही पीड़ित, शोषित, दलित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया। रक्तदान कर हम बहुत से लोगों की जान बचाते है इससे हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है।आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद फुलवारिया ने कहा बाबा साहेब ने भारतीय समाज में सामाजिक असमानता जातिगत भेदभाव वह अन्याय को मिटाने का अथक प्रयास किया। मोतीलाल नवल ने कहा बाबा साहब के बताये गये तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो इनको जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।
इस अवसर पर कन्हैयालाल बंसीवाल, हंसराज नवल, किरण सुखाड़िया, कैलाश वर्मा, ओपी वर्मा मुन्नालाल मौर्य, पार्षद भजन लाल पुखराज चोयल, परसाराम बडारिया, राकेश बडारिया, महावीर जाटोलिया, निर्मल कुमार, पवन बंसीवाल, नरसीराम फुलवरिया मदनलाल बालोटिया, चुन्नीलाल कुरड़िया, गौतम कुरड़िया भगवान राम तुनगरिया, उमाशंकर बंशीवाल, हीरालाल बंशीवाल, सुनील गुसांईवाल, चांदमल जाटोलिया आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!