वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के मार्गदर्शन में वन विभाग चित्तौड़गढ़ द्वारा घर-घर औषधि योजना के तहत पौध वितरण में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। चित्तौड़गढ़ पहला जिला बन गया है जहां शत प्रतिशत पौध वितरण संपन्न हुआ है।
उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने अभियान से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों, औद्योगिक संस्थानों, एनजीओ, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, आमजन आदि का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग चित्तौड़गढ़ द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करते हुए कुल 1,63,751 परिवारों को 13,10,008 पौधों का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत ज़िले के शहरी क्षेत्र में 2,51,040 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 10,58,968 पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने आमजन से अपील की है कि प्राप्त पौधों को अपने घरों में अवश्य लगाएं एवं इनके औषधीय गुणों का लाभ उठा कर राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना को सफल बनाएं।