Invalid slider ID or alias.

डीएसटी की जुआ /सट्टे के खिलाफ कार्यवाही। 61 हज़ार रुपये सहित उपकरण जब्त, 12 गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़।डीएसटी व शम्भुपुरा थाना पुलिस ने शम्भुपुरा थाना क्षेत्र में जुआ /सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 61 हजार रुपये सहित उपकरण जब्त कर चित्तौड़गढ़ गांधीनगर के कच्ची बस्ती निवासी 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में जुआ/ सट्टे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा- निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली की शम्भुपुरा थाना क्षेत्र में जालमपुरा पुलिया के पास खाटू श्याम पैलेस की दीवार के पास कुछ लोग जुआ/ सट्टा खेल रहे हैं।
जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से शम्भुपुरा थाना पुलिस को तुरंत अवगत कराया। जिस पर थाने से मेघराज हैड कांस्टेबल जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे, जहां पर 12 जुआरी झुण्ड बनाकर घोड़ी दाने पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम को अपनी तरफ आते हुए देखकर सट्टोरियों ने मौके से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से कुल 61000 रुपये सहित घोड़ी दाने जब्त कर चित्तौड़गढ़ गांधीनगर के कच्ची बस्ती निवासी 1-आशिक हुसैन पूत्र अयूब शाह, 2-छोटू शेख़ पुत्र ईस्माइल शेख, 3-प्रेम सिंह उर्फ विजय सिंह पंवार पुत्र मदन सिंह राजपूत, 4-फिरोज ख़ान उर्फ जानू पुत्र अजीज ख़ान, 5-अरशद खां पुत्र वाहिद खां, 6-खालिद हुसैन पुत्र मोहम्मद युनूस, 7-आसिफ ख़ान पुत्र सद्दीक खान, 8-सलमान शेख पुत्र निसार शेख़, 9-समीर पुत्र अब्दुल सत्तार, 10-असलम मोहम्मद पुत्र छोटु मोहम्मद, 11-अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल हमीद, 12-फारुद ख़ान पुत्र महमूद ख़ान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना शम्भुपुरा पर जुआरियों के खिलाफ सार्वजनिक द्यूत अध्यादेश के तहत कार्यवाही कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!