Invalid slider ID or alias.

बस्सी-पिछले वर्ष बस्सी बांध केवल 15 फीट ही भरा था इस बार छलकते ही लोगों मैं दिखा भारी उत्साह।

वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।
चित्तौड़गढ़। जिले में सभी तरफ बारिश का दौर जारी हैं और सभी जल स्त्रोतों में पानी की आवक लगातार बनी हुई हैं।
भादो महिनें में चित्तौड़गढ़ जिले के मुख्य बांधों में गंभीरी, वागन, मात्रिकुण्डीया, भूपालसागर, और कपासन आदि जल स्त्रोतों में जबरदस्त पानी की आवक हुई हैं।वहीं जिले के बस्सी बांध में पानी की अच्छी आवक हुई हैं। जहां औराई बांध की भराव क्षमता 72 फीट हैं वहां औराई बांध 72 फीट वहीं बस्सी बांध की भराव क्षमता 36 फीट हैं जिसके मुक़ाबले 36 फीट पानी की आवक होते ही दोनों बांध छलक गए।
गौरतलब रहे कि पिछले कोरोना काल में भी बरसात कम हुई थी, जिससे क्षैत्र में पर्याप्त सिंचाई नहीं हुई। और इस वर्ष भादो मास में अच्छी बरसात होने से क्षैत्र वासियों और किसानों के चेहरे खिलें हुए हैं।
Don`t copy text!