Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-पाॅवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न मोनू स्ट्रोंग मेन व सुरभि बैरागी स्ट्रोंग वुमेन ऑफ चित्तौड़गढ़। 35 खिलाड़ी स्टेट बैंचप्रेस प्रतियोगिता में चयनित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला पावरलिफ्टिंग संघ चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में 5 सितम्बर रविवार को जी.एन.जी. काॅम्पलेक्स, चामटी खेड़ा रोड़ में आयोजित चित्तौड़गढ़ जिला स्ट्रोंग मेन व वूमेन बेंचप्रेस एण्ड पाॅवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मोनू पठान चन्देरिया स्ट्रोंग मेन व सुरभि बैरागी स्ट्रोंग वुमेन आफ चित्तौड़गढ़ बने।
जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव रवि बैरागी ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष मुकेश नाहटा ने की। प्रतियोगिता में 0-59 वजन महिला वर्ग में किरण गोस्वामी ने कुल 150 किग्रा वजन उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 59-66 महिला वर्ग में मेघा दमामी 210 किग्रा पर प्रथम, सैयद सोफिया (185 किग्रा) द्वितीय रही। 66-74 वजन महिला वर्ग में रिया कुमावत (190 किग्रा) में प्रथम, माया जोशी (180 किग्रा) द्वितीय, 74-84 वजन महिला वर्ग में सुरभि बैरागी (245 किग्रा) उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरओल महिला वर्ग में सर्वाधिक वजन उठा कर सुरभि बैरागी प्रथम रही।
इसी प्रकार 0-59 वजन पुरुष वर्ग में रणजीत राॅय (380 किग्रा) में प्रथम, गजेन्द्र सिंह (345 किग्रा) द्वितीय, अभिषेक सोनी (320 किग्रा) तृतीय रहे। 59-66 वजन पुरुष वर्ग में अभिनव छावरवाल (375 किग्रा) प्रथम, विकास बंजारा (330 किग्रा) द्वितीय, अमित सुहालका (310 किग्रा) तृतीय। 66-74 वजन पुरुष वर्ग में मुबारिक हुसैन (470 किग्रा) प्रथम, अविनाश चैहान (330 किग्रा) द्वितीय, उमेश लखारा (328 किग्रा) तृतीय। 74-83 वर्ग में ललित साहु (525 किग्रा) प्रथम, हिमांशु पालीवाल (460 किग्रा) द्वितीय, नवरतन गुर्जर (445 किग्रा) तृतीय। 83-93 वर्ग में मोनू पठान (660 किग्रा) प्रथम, विभुषित सपरा (645 किग्रा) द्वितीय रहे। ओवरओल पुरुष वर्ग में सर्वाधिक वजन उठा कर मोनू पठान प्रथम रहे।
इसी क्रम में बैंचप्रेस प्रतियोगिता में 0-59 वजन वर्ग पुरुष में रणजीत राॅय 90 किग्रा उठाकर प्रथम रहे, विजय मीणा (80 किग्रा) द्वितीय, अभिषेक सोनी (80 किग्रा) तृतीय। 59-66 वजन वर्ग पुरुष में दीपक धोबी (110 किग्रा) प्रथम, अभिनव छापरवाल (110 किग्रा) द्वितीय, विकास बंजारा (80 किग्रा) तृतीय। 66-74 वर्ग में मुबारिक हुसैन (100 किग्रा) प्रथम, उमेश लखारा (97.50 किग्रा) द्वितीय, करण कोली (80 किग्रा) तृतीय। 74-83 वर्ग में अजयराज (110 किग्रा) प्रथम, मुकेश धोबी (105 किग्रा) द्वितीय, मनीष खत्री (105 किग्रा) तृतीय। 83-94 वर्ग में मोनू पठान (170 किग्रा) प्रथम, विभूषित सपरा (155 किग्रा) द्वितीय, गौरव टाक (80 किग्रा) तृतीय रहे।
उन्होंने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी आगामी 11-12 सितम्बर को सांवलियाजी विश्रान्ति गृह में आयोजित होने वाली 26वीं स्टेट बैंचप्रेस चेम्पियनशीप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके पश्चात् राष्ट्रीय बेंचप्रेस पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 15 से 19 नवम्बर तक गोवा में आयोजित की जाएगी।
Don`t copy text!