Invalid slider ID or alias.

राक्षी में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री मोइन खान।

बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के राक्षी ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच ने ध्यान नहीं दिया तो गांव के ही समाजसेवी युवा एवं वार्ड पंच आगे आए और गांव को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए गांव में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया व साथ कि घर घर जाकर ग्रामीणों से अपील की कि बिना वजह घर से बाहर नही निकले व जरूरी काम होने पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकले वार्ड पंच राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि कोरोनावायरस भयानक रूप ले चुका है गांव में जनप्रतिनिधि बचाव के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं जिससे गांव के लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है इसको देखते हुए गांव के युवा आगे आए और कल रात से ही गांव में एनएसयूआई जिला सचिव चांदमल नायक,हरिलाल गुर्जर ने अपने स्तर पर पैसे इकट्ठे करके ट्रैक्टर किराये लाए और गांव के युवाओं की टीम बनाकर पूरे गांव में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया एनएसयूआई जिला सचिव चांदमल नायक मैं ग्रामीणों को समझाया कि हॉस्पिटलो में बेड खाली नहीं है लोग इलाज के अभाव में तड़प रहे हैं इसलिए बिना वजह फालतू घर से बाहर ना निकले प्रशासन का सहयोग करें घर में रहे सुरक्षित रहे शादी समारोह में जाने से बचे टीम में गोपाल चैची ,हरिलाल गुर्जर, प्रभु कुमावत, देवीलाल टेलर, सांवरमल रेगर,अयूब खान, काना कसाना, मनोहर, शंभू लाल गुर्जर, भोली कुमावत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सोनू चेची, छोटू छुवान समेत कई ग्रामीण मौजूद थे ।
Don`t copy text!