Invalid slider ID or alias.

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने ” कोई भुखा ना सोये” अभियान के तहत चयनित विशेष श्रेणी 37- को जन अनुशासन पखवाड़े में दो माह के खाद्यान्न सहायता देने की मांग।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

निम्बाहेड़ा।महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने मुख्यमन्त्री से ” कोई भुखा ना सोये” अभियान के तहत् राज्य में चयनित -37 विशेष श्रैणी के परिवारों को दो माह की खाद्यान्न सहायता देने का आग्रह किया है।
समिति के ब्लॉक संयोजक महेश धूत ने मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर आग्रह किया कि कोरोना प्रसार रोकने के लिये अप्रेल एंव मई माह से सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा चला रखा है, इसके चलते बीपीएल, स्टेट बीपीएल( खाद्य सुरक्षा में चयनित) परिवारों को निरन्तर राज्य सरकार द्वारा खाद्यान्न सहायता देकर राहत प्रदान कर रही है। लेकिन जो परिवार इन श्रेणियों में नही है, परन्तु उन्हे मदद की दरकार है ऐसे श्रेणी परिवारों का पिछले वर्ष सरकार ने चयन किया था।
इन 37- विशेष श्रैणी के लोगों को जो हेयर सैलून में काम करते वाले श्रमिक, कपड़े धुलाई या प्रेस करने वाले, धरों में साफ- सफाई करने वाले, चौरायों पर सामान बेचने वाले, पान की दुकान चलाने वाले, रद्दी बिनने वाले, भवन निर्माण कार्य में नियोजित श्रमिक, बन्द उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक, प्रायवेट- पब्लिक ट्रांसर्पोट पर काम करने वाले ड्राईवर या कन्डेक्टर, ठेला, रेवड़ी वाले, स्ट्रीट वेण्डर जो चयनित नही, धार्मिक संस्थाओं में पुजा- पाठ, इबादत, कर्मकाण्ड कराने वाले व्यक्ति, धार्मिक कार्य विवाह,निकाह कराने वाले, मैरिज पैलेस, कैटरिंग में कार्य करने वाले, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थाओं में साफ- सफाई करने वाले, विवाह समारोह में बैण्डबाजें, धोड़ी वाले, गाने बजाते, गाने वाले, नगिनों, आभुषणों एंव चुड़ीयां बनाने में लगे श्रमिक, फर्निचर का काम करने वाले श्रमिक, बुक बाइन्डर एंव प्रिन्टिग प्रेस में काम करने वाले श्रमिक, रंगाई, पुताई, ड्राईग काम में लगें श्रमिक, पर्यटक गाईड का काम करने वाले, कटपुतली, बनाने एंव खेल दिखाने वाले, ईट भट्टों के श्रमिक, फुल मालाओं का काम करने वाले, टायर पंचर बनाने और पत्तल दोने बनाने वाले, घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु, गाडियां लौहार, झुले वाले, खेल तमाशा दिखाने वाले, लोक-कलाकार, कालबेलियां-मणियार, कुली, हम्माल, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले सहित अन्य जरूरतमन्द लोगों को खाद्यान्न सहायता देने का आग्रह किया है।
धूत ने मुख्यमन्त्री से आग्रह किया कि पिछले लॉक डाउन में इस श्रेणी के लोगों को दो माह तक खाद्यान्न सहायता मिलने से इस श्रैणी को बडी राहत मिली थी। वही खाद्यान्न सहायता पुनः दो माह के लिये जारी की जाये।
Don`t copy text!