Invalid slider ID or alias.

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।


निम्बाहेड़ा उपखण्ड कार्यालय पर बुधवार को सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया उपखंड अधिकारी ने  बैठक में उपस्थित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं एवं प्रगति पर चर्चा की  तथा गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना की जानकारी ली गई साथ ही क्षेत्र में वर्षा कम होने से इस ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या गम्भीर रूप ले सकती है इस हेतु पूर्व तैयारियों के निर्देश दिये गये तथा अभावग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हिकरण करते हुए वैकल्पिक योजना तैयार करने एवं पूर्व स्वीकृतियां प्राप्त करने के भी निर्देश दिये गये। जिन क्षेत्रों में जल स्तर नीचे जा रहा है वहां ट्यूबवैल का गहरा करने तथा आवष्यकतानुसार नगरपालिका द्वारा ट्यूबवैल खुदवाने के भी निर्देश प्रदान किये गये। इस हेतु शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 24 घण्टे कार्यरत रहने वाले कन्ट्रोल रूम (शहरी क्षेत्र हेतु 01477-220040 व ग्रामीण क्षेत्र हेतु 220021) की स्थापना के भी निर्देश प्रदान किये गये। वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस का एक भी एक्टीव केस क्षेत्र में नहीं है। नियमित सैम्पलिंग करते हुए बचाव के प्रयास जारी रखने तथा टीकाकरण से वंचित रह गये फ्रन्ट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही तृतीय चरण के टीकारण की तैयारियों तथा पूर्व में टीका लगवा चुके कार्मिकों के द्वितीय टीका लगवाने की कार्ययोजना की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित पशु चिकित्सक ने बताया की वर्तमान में क्षेत्र में बर्ड फ्लु भी खत्म हो चुका है तथा कोई नये प्रकरण सामने नहीं आ रहे हैं। अधिषाषी अधिकारी ने बताया की पीएम स्व निधी योजना के तहत स्ट्रीट वैण्डर्स का शत प्रतिशत पंजीकरण हो चुका है परन्तु बैंकिग कार्यवाही में विलम्ब के चलते सभी को ऋण प्राप्त नहीं हो सका है। इस हेतु शीघ्र ही बैंक प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन करते हुए सभी स्ट्रीट वैण्डर्स को ऋण अतिशिघ्र उपलब्ध करवाया जाएगा। केशव नगर के नाले की चौडाई अधिक होने के कारण राहगीरों और पशुओं के नाले में गिरने के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा उपाय करने तथा समस्या का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये गये। उपस्थित सहायक कृषि अधिकारी को कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने तथा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के निर्देश भी प्रदान किये गये।

Don`t copy text!