Invalid slider ID or alias.

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने छात्रावास भवन निर्माण के लिए चित्तौड़गढ़ में शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के चित्तौड़गढ़ आवागमन पर शनिवार को अल्पसंख्यक की तरफ से सर्किट हाउस में स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार ने बताया कि शिक्षा मंत्री को अल्पसंख्यक छात्रावास बालक एवं बालिकाओं के पढने के लिए भवन का निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में अशोक गहलोत की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में डाईट रोड, मीठाराम जी का खेड़ा चित्तौड़गढ़ में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा अल्पसंख्यक कार्यालय चित्तौड़गढ़ को छात्रावास निर्माण हेतु आवंटित किये गये दो भूखंड की रजिस्ट्री अल्पसंख्यक कार्यालय चित्तौड़गढ़ के नाम दर्ज है। जिस पर भवन निर्माण के लिए बजट पारित कराये जाने की मांग की जिस पर शिक्षा मंत्री द्वारा शीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वासन भी दिया गया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष सिद्दीक खान, जिला सगठन मंत्री नवाब खान, गगरार ब्लॉक अध्यक्ष शब्बीर रंगरेज, इनुश मोहम्मद शेख, हसन खान, मुख्तियार, शाहनवाज, शाहरुख़, साजिद, शाहिद, अकिल, आरीफ, तनवीर, एजाज, इरफान, बंटी, समीर, जावेद, इमरान, शुरू, सलीम आदी उपस्थित थे।

Don`t copy text!