Invalid slider ID or alias.

पद्मिनी आर्ष कन्या गुरुकुल चितौड़गढ़ में चल रहे कन्या चरित्र निर्माण शिविर का समापन कल रविवार को होगा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

पद्मिनी आर्ष कन्या गुरुकुल चित्तौड़गढ़ में दिनांक 25 से 31 जनवरी 2021 तक चलने वाले कन्या चरित्र निर्माण शिविर का समापन दिनांक 31 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।
गुरुकुल के प्रभारी डॉ सोमदेव शास्त्री मुंबई ने बताया कि शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर मोक्ष राज पूर्व सांस्कृतिक राजनयिक, विनय शर्मा (उद्योगपति) भीलवाड़ा ,आचार्य चंद्रदेव श्री गुरुकुल चितौड़गढ़ ,मनु देव (मंदसौर) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम प्रकाश उपाध्याय (सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक )होंगे।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य,ट्रस्टी एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। गुरुकुल की सदस्य डॉ सीमा श्रीमाली ने बताया कि गत 6 दिनों से चल रहे शिविर में शिविरार्थी 64 कन्याओं को बहन पूनम आर्य( अध्यक्ष), प्रवेश आर्य( उपाध्यक्ष) बेटी बचाओ आंदोलन एवं एकता आर्य (प्रशिक्षिका) द्वारा यज्ञ योग आसन, प्राणायाम, व्यायाम, आत्मरक्षा, जूडो कराटे, बॉक्सिंग, लाठी चलाना, स्तूप निर्माण के साथ-साथ भारतीय व्यायाम एवं खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस समापन समारोह के अवसर पर 7 दिन में जो कन्याओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया है उसका प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Don`t copy text!