Invalid slider ID or alias.

डूंगला-खंड स्तरीय उपचार शिविर आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री राजेंद्र मोगरा।

डूंगला।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेफर बच्चो के उपचार हेतु खंड स्तरीय उपचार शिविर सीएचसी परिसर में आयोजित हुआ।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पंकज किर ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में खंड स्तर पर संचालित टीम A,B द्वारा समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चो व राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चो की स्क्रीनिंग की गई,के तहत रेफर बच्चे जिनका उपचार सीएचसी/ पीएचसी स्तर पर नही हो पाता, उन बच्चो का उपचार विशेषज्ञ द्वारा ही किया जा सकता है , ऐसे रेफर समस्त बच्चो के उपचार हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 268 बच्चो का शिशु ,नेत्र, दंत, ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया गया, जिसमे 3 बच्चो को मेडिकल कॉलेज हेतु रेफर किया गया।
खंड कार्यक्रम अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि शिविर में डा दुष्यंत पालसिंह दंत चिकित्सक जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़, डा रविशा चौधरी ईएनटी रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़, शिवराज सिंह निगम नेत्र सहायक जिला अस्पताल निंबाहेड़ा, डा मनोज मीना शिशु विशेषज्ञ सीएचसी बडीसादडी द्वारा बच्चो का उपचार किया गया। शिविर के संचालन में उमेश गाडरी नर्सिंग अधिकारी, राकेश कुमावत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेमलता वेद, शिल्पा मेघवाल लक्ष्मी हरिजन जीएनएम ,अंजली वया फार्मासिस्ट,गणपत मीना ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर का सराहनीय योगदान रहा।

Don`t copy text!